अप्रैल 7, 2024 4:29 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग चमोली जिले में स्थानीय बोली-भाषा के जरिए मतदाताओं को कर रहा है जागरूक

चमोली जिले में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी के लिए स्वीप चमोली ने ख़ास पहल की है। जिले के सीमांत गांवों में भोटिया जनजाति की बोली-भाषा में पहली बार मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। अभियान के जरिए गांव-गांव में जनजाति की महिलाओं की टोलियां भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं। गौरतलब है कि जिले के नीती और माणा घाटी में भोटिया जनजाति के निवासी 6 महीने गर्मियों में और 6 महीने शीतकाल में नदी घाटी के निचले इलाकों में प्रवास करते हैं। इस समय नीती और माणा घाटी बर्फ में बर्फ जमी है और यहां 9 मतदेय स्थल हैं। वहीं प्रवासी मतदाताओं को शीतकालीन निवास स्थल के पास ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए 40 बूथ चिन्हित किए गए हैं। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला