निर्वाचन आयोग ने मतदान संबंधी अंतिम आंकड़े जारी करने में देरी के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आरोप को खारिज कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि यह आरोप अनुचित, तथ्यहीन हैं और पक्षपातपूर्ण भ्रम फैलाने का प्रयास है। श्री खरगे ने सोशल मीडिया पोस्ट में आयोग के पहले के मतदान आंकड़ों में कथित विसगतियों का उल्लेख किया था।
निर्वाचन आयोग ने एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल की ऐसी टिप्पणियों को चुनाव के संदर्भ में विश्वसनीयता कम करने और गैर-जिम्मेदार चिंताजनक प्रवृति बताया है। यह चुनावी प्रक्रिया और मतदाता भागीदारी पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं। आयोग ने श्री खरगे को सावधानी बरतने और ऐसे बयान देने से बचने की सलाह दी है।