मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 7, 2024 1:33 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग को सुविधा-पोर्टल पर मिलें 73 हज़ार से अधिक आवेदन

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि आम चुनाव 2024 की घोषणा के बाद से केवल बीस दिन में ही सुविधा पोर्टल पर 73 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। सुविधा पोर्टल के माध्‍यम से, चुनाव प्रचार अवधि के महत्‍व को देखते हुए, रैलियां आयोजित करने, अस्‍थाई पार्टी कार्यालय खोलने, घर-घर जाकर प्रचार, वीडियो वैन, हेलीकॉप्‍टर, वाहन परमिट प्राप्‍त करने और प्रचार सामग्री वितरित करने की अनुमति ली जा सकती है।

 

निर्वाचन आयोग ने कहा प्राप्‍त अनुरोधों में से 44 हजार छह सौ से अधिक मंजूर किए गए हैं। दलों और उम्‍मीदवारों के लिए समान रूप से सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। आयोग ने कहा कि सुविधा पोर्टल चुनाव प्रबंधन में पारदर्शिता को भी बढ़ावा देता है। लगभग 11 हजार दो सौ अनुरोध नामंजूर किए जा चुके हैं और दस हजार से अधिक रद्द किए गए हैं। शेष आवेदन अभी प्रक्रियाधीन हैं। सबसे अधिक 23 हजार अनुरोध तमिलनाडु से, लगभग 12 हजार पश्चिम बंगाल से और 10 हजार से अधिक मध्‍य प्रदेश से मिले हैं।

 

सुविधा पोर्टल निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी है, जो स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लोकतांत्रिक सिद्धांतों के अनुरूप समान सुविधा उपलब्‍ध कराता है।

 

राजनीतिक दल और उम्‍मीदवार चुनाव प्रचार संबंधी अनुमति के लिए इस पोर्टल पर ऑनलाइन अनुरोध कर सकते हैं। सभी हितधारकों को समान अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए ऑफ लाइन आवेदन भी किए जा सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला