मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2024 3:41 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण का कार्य जल्द किया जाएगा

 
राज्य में 29 अक्टूबर से मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस दौरान अभियान चलाकर मतदाताओं के दावे और आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। सूची में नए नाम शामिल करने के लिए एक जनवरी 2025 को योग्य मतदाता होने की अर्हता निर्धारित की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अगले वर्ष छह जनवरी को किया जाएगा। इस बीच, अभी बूथ लेवल ऑफिसर, बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं की पहचान कर रहे हैं। यह काम 18 अक्टूबर तक किया जाएगा।