मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन आयोग का दल आज पटना में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों, पुलिस विभाग और केंद्रीय बलों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।
निर्वाचन आयोग का दल बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के दो दिन के दौरे पर है। आयोग के दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है। अस बारे में मीडिया को जानकारी देने के लिए आज दोपहर प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी।
दौरे के पहले दिन कल आयोग ने पटना में राज्य के सभी 38 जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अधिकारियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए। बैठक में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों पर कड़ी निगरानी रखने पर भी बल दिया गया।
इससे पहले, आयोग के दल ने 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। भारतीय जनता पार्टी, जनता दल-यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल ने दो या उससे कम चरणों में मतदान कराने का अनुरोध किया, जबकि अधिकांश दलों ने छठ पूजा के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में मतदान कराने का आग्रह किया।