दिल्ली निर्वाचन आयोग ने स्वीप पहल के तहत राजधानी में आगामी लोकसभा चुनावों के तहत जागरूकता बढ़ाने के लिए आज कीर्ति नगर की झुग्गियों के लोगों और मोती नगर के लोगों को क्यूआर कोड के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया। इसके अतिरिक्त समयपुर बादली और रोहिणी के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया। आयोग ने नोडल अधिकारियों को मतदान के दिन के लिए रिपोर्टिंग प्रणाली का भी प्रशिक्षण दिया।