मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग का एक दल जम्मू-कश्मीर में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज दोपहर जम्मू पहुंचा। हमारे संवाददाता के अनुसार चुनाव दल केन्द्र शासित प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर है। दल ने जम्मू पहुंचने के साथ ही विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इससे पहले दल ने मंगलवार को श्रीनगर में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पॉल और पुलिस के नोडल अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी।
News On AIR | मार्च 13, 2024 6:17 अपराह्न
निर्वाचन आयोग का एक दल जम्मू-कश्मीर में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज दोपहर जम्मू पहुंचा