मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2024 8:26 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा, लागू हो जाएगी आदर्श चुनाव संहिता

निर्वाचन आयोग अब से कुछ देर बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। आयोग कुछ राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तारीख़ें भी घोषित कर सकता है। इस घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव संहिता लागू हो जाएगी।

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून का समाप्‍त हो रहा है। वर्ष 2019 की ही तरह इस वर्ष भी अप्रैल और मई के महीनों में लोकसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है।

पिछले लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए थे जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने 543 में से 303 सीटें जीती थीं। इस बार भाजपा को 370 लोकसभा सीटें जीतने की उम्‍मीद है। पार्टी ने अब तक 267 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। विपक्षी कांग्रेस ने लोकसभा के लिए 82 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। वामदल, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और कुछ अन्‍य दलों ने भी कई लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं।