मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 1:53 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग आज राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की करेगा घोषणा 

निर्वाचन आयोग आज आगामी विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। उम्मीद है कि आयोग जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा। इस संबंध में आयोग आज नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। हाल ही में आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था। इससे पहलेसर्वोच्‍च न्‍यायालय ने निर्वाचन आयोग को इस साल सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था।वहीं हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। इन दोनों राज्‍यों के अलावा महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।