भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ. एस.एस. संधु ने देहरादून में प्रदेश में संचालित चुनाव संबंधी विभिन्न गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक की। डॉ संधु ने मतदेय स्थल तक मतदाताओं की पहुंच सुनिश्चित करने और उनकी सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी नियमों, अधिनियमों, प्राविधानों व कानून की समुचित जानकारी होने पर भी बल दिया।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने बताया कि राज्य में सभी स्तरों पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक हो चुकी है। इस दौरान राजनैतिक दलों से प्राप्त सुझावों से भी डॉ. संधु को अवगत कराया गया।