मई 11, 2024 10:57 पूर्वाह्न

printer

निर्वाचन अधिकारी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की अमर्यादित दिप्पणी पर राज्य कांग्रेस नेतृत्व से स्पष्टीकरण मांगा

तेलंगाना में मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कांग्रेस नेता और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की अमर्यादित टिप्पणी के लिए प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से स्पष्‍टीकरण मांगा है। श्री रेड्डी ने एक चुनाव सभा में, भारत राष्‍ट्र समिति के अध्‍यक्ष के. चन्‍द्रशेखर राव के खिलाफ आपत्तिजनक, निजी और अभ्रद भाषा का प्रयोग किया था। श्री रेड्डी ने 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। भारत राष्ट्र समिति के महासचिव श्रीनिवास रेड्डी ने मुख्‍यमंत्री की टिप्पणी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उनके खिलाफ़ कडी कार्रवाई की मांग की थी।