नवम्बर 12, 2025 9:51 अपराह्न

printer

निर्यात क्षमता वाले सभी जनजातीय उत्पादों को सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ावा देगी :उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि निर्यात क्षमता वाले सभी जनजातीय उत्पादों को सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ावा देगी। नई दिल्‍ली में एक सम्‍मेलन में श्री गोयल ने कहा कि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार जनजातीय वस्तुओं और शिल्प के लिए अपार अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि आदिवासी उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने और निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए एक योजना विकसित की गई है। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि 3 हजार 900 वन धन केंद्र  आदिवासी समुदाय के 12 लाख सदस्यों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।