मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 1:43 अपराह्न

printer

निर्माण सामग्री की अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी भारत बिल्डकॉन 29 अप्रैल से नई दिल्ली में आयोजित

निर्माण सामग्री की अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी भारत बिल्डकॉन 29 अप्रैल से 2 मई 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में 100देशों के 30 हज़ार से ज़्यादा घरेलू आगंतुक और 1000 अंतरराष्ट्रीय खरीदार शामिल होंगे। राष्ट्रीय राजधानी में इस आयोजन के पूर्वावलोकन सत्र को संबोधित करते हुए, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह प्रदर्शनी वैश्विक खरीदारों, घरेलू आगंतुकों और सरकारी खरीद- सभी को एक ही स्थान पर एकजुट करती है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारतीय उद्योगों के लिए अपने उत्पादों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का एक अवसर है।

 

उन्‍होंने यह भी बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उद्योग को मौजूदा स्थिति से निपटने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि सरकार देश के हर उद्योग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। श्री गोयल ने उद्योग जगत से स्वतंत्र एवं आत्मनिर्भर औद्योगिक पहल करने का भी आग्रह किया।