मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2024 5:06 अपराह्न

printer

निर्माण कार्यों में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के नियमों के उल्लंघन के मामलों में 6 लोगों को नोटिस

निर्माण कार्यों में नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग के नियमों के उल्लंघन के चार अलग-अलग मामलों का कड़ा संज्ञान लेते हुए विभाग ने नोटिस कुल 6 लोगों को जारी किए हैं।
मट्टनसिद्ध में राष्ट्रीय राजमार्ग पर और बाईपास चौक के पास चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में टीसीपी विभाग के मंडल कार्यालय हमीरपुर के नियोजन अधिकारी की ओर से 3 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। उधर, नादौन तहसील के टिल्लू मुहाल में चल रहे निर्माण कार्य का भी कड़ा संज्ञान लेते हुए नादौन के नियोजन अधिकारी ने 3 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
 इन सभी नोटिसों में संबंधित लोगों को 15 दिनों के भीतर अवैध निर्माण को हटाने तथा संबंधित जमीन पर पूर्व की स्थिति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।