केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट 2025-26 को लेकर राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक की। इस दौरान झारखंड सरकार की ओर से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी कई सुझाव दिये।
श्री किशोर ने सबसे पहले केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर झारखंड का बकाया एक लाख छत्तीस हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का आग्रह किया। श्री किशोर ने कहा कि अर्धविकसित राज्य झारखंड के संपूर्ण विकास के लिए सरकार के पास बहुआयामी योजनाएं और विजन हैं लेकिन इसमें केन्द्र सरकार का सहयोग आवश्यक है।