मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 5, 2024 2:26 अपराह्न

printer

निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पूर्णिया सीट से जीतने में सफल रहे

भाजपा के विजयी उम्मीदवारों में पश्चिम चम्पारण सीट से डॉक्टर संजय जायसवाल, पूर्वी चम्पारण से राधा मोहन सिंह, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, उजियारपुर से नित्यानंद राय, नवादा से विवेक ठाकुर, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने जीत प्राप्त की है। वहीं, सारण से राजीव प्रताप रूडी, मुजफ्फरपुर से राज भूषण चौधरी, मधुनबी से अशोक कुमार यादव, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर और अररिया से प्रदीप कुमार सिंह भी सफल उम्मीदवारों में शामिल हैं। इधर, जदयू के विजयी उम्मीदवारों में वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चन्द्र ठाकुर, गोपालगंज से डॉक्टर आलोक कुमार सुमन, सीवान से विजयलक्ष्मी देवी, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामैत, मधेपुरा से निदेश चन्द्र यादव, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरिधारी यादव, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और नालंदा से कौशलेन्द्र कुमार ने जीत हासिल की है।
दूसरी ओर लोजपा रामविलास के सभी पांच उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। जिसमें हाजीपुर सीट से चिराग पासवान, जमुई से अरूण भारती, खगड़िया से राजेश वर्मा, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी और वैशाली से वीणा देवी विजयी रही हैं। इसके साथ ही गया सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेक्युलर के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी विजयी रहे हैं। इधर, राजद के विजयी उम्मीदवारों मंे पाटलिपुत्र से मीसा भारती, बक्सर से सुधाकर सिंह, जहानाबाद से सुरेन्द्र प्रसाद यादव और औरंगाबाद से अभय कुमार सिन्हा शामिल हैं। कांग्रेस केे विजयी प्रत्याशियों में सासाराम से मनोज कुमार, कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से मोहम्मद जावेद को सफलता मिली है। भाकपा-माले के दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इनमें काराकाट से राजा राम सिंह और आरा से सुदामा प्रसाद शामिल हैं। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पूर्णिया सीट से जीतने में सफल रहे हैं।