जून 18, 2024 7:53 अपराह्न

printer

निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा भजन संगीत संध्या का आयोजन किया गया

निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा भजन संगीत संध्या का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस भजन संध्या का आनंद उठाया। वहीं मथुरा में निर्जला एकादशी पर श्रीद्वारकाधीश और वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। आराध्य की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर दिखाई दिए। सुबह से ही मथुरा के विश्राम घाट, स्वामी घाट पर यमुना स्नान के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी।

 

अयोध्या में भी निर्जला एकादशी निर्जला  एकादशी  के अवसर पर दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए गए जिससे किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।