अक्टूबर 8, 2024 7:21 अपराह्न

printer

निराश्रित बच्चों के लिए देहरादून में आयोजित हुआ मेरी पहचान कार्यक्रम

 

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, आज देहरादून में आयोजित ‘मेरी पहचान‘ कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में ऐसे बच्चों ने हिस्सा लिया, जिन्हें परिवार ने दिव्यांगता या विपरीत परिस्थितियों के कारण छोड़ दिया था। इस दौरान श्रीमती आर्य ने बच्चों के हौसले व जीवटता से भरी सफलताओं पर संवाद किया। कार्यक्रम का उद्देश्य उन बच्चों का सम्मान करना था, जो राजकीय या स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से पुनर्वासित हुए और आज आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
 
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य ने बताया कि आज कार्यक्रम में शामिल अधिकांश बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं या विभिन्न व्यावसायिक कोर्स कर रहे हैं। विभाग की योजनाओं के माध्यम से 104 किशोरों को अब तक पुनर्वासित किया जा चुका है।