मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शहरी क्षेत्रों में निराश्रित गौवंशीय पशुओं को गौसदनों में भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड की गौसदनों के निर्माण से सम्बन्धित बैठक में मुख्य सचिव ने बेसहारा गौवंशीय पशुओं की समस्या के दीर्घकालीन समाधान में आधुनिक तकनीकी और आईटी के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने प्रदेश के सभी गौवंशीय पशुओं की अनिवार्य जियोटैगिंग करने के निर्देश दिए। निर्माणधीन और पहले से ही संचालित गौसदनों के संचालन तथा रखरखाव की लगातार निगरानी की सख्त हिदायत देते हुए श्रीमती रतूड़ी ने गौसदनों में चारा, भूसा, प्रकाश, चिकित्सा, सुरक्षा और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश भी दिए हैं।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2024 1:25 अपराह्न
निराश्रित गौवंशीय पशुओं को गौसदनों में भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश