बिहार लोकसेवा आयोग (बी.पी.एस.सी.) ने कहा है कि 70वीं एकीकृत संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2024 निरस्त नहीं की जाएगी। बी.पी.एस.सी. के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि पुनर्परीक्षा चार जनवरी 2025 को होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आयोग को परीक्षा रद्द न करने को लेकर भी अभ्यर्थियों से कई-ईमेल मिले हैं। इन अभ्यर्थियों ने कहा है कि पुनर्परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होनी चाहिए।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के दावों के बारे में परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इन लोगों ने अपने आरोपों को लेकर कोई ठोस सुबूत नहीं दिए हैं। श्री राजेश सिंह ने कहा कि परीक्षा निर्धारित समय पर होगी और अभ्यर्थी दो जनवरी 2025 से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
श्री सिंह ने कहा कि आयोग उन अभ्यर्थियों के लिए पुनर्परीक्षा की तैयारी कर रहा है जो बापू परीक्षा केन्द्र पर शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा अप्रैल, 2025 में होगी। प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम जनवरी, 2025 के अंतिम सप्ताह में घोषित होने की सम्भावना है।