मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 5, 2024 5:45 अपराह्न

printer

निरंकारी मिशन ने शिमला में पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम

निरंकारी मिशन ने शिमला में पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम- कार्यक्रम में हरीश जनारथा बोले राजधानी शिमला में पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता की बेहद जरूरत ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज राजधानी शिमला में संत निरंकारी मिशन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मिशन द्वारा शहर में पौधारोपण और सफाई कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की पहल की गई । वहीं मिशन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर और रिज मैदान पर ओपन थिएटर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा मौजूद रहे।
हरीश जनारथा ने पर्यावरण जागरूकता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि निरंकारी मिशन द्वारा आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई है उन्होंने कहा कि दिनों दिन बिगड़ते पर्यावरण को बचाने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। शिमला शहर में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है अब यहां पर बिगड़ते पर्यावरण का असर नजर आने लगा है। बीते वर्ष आपदा के साथ ही इस वर्ष तेज गर्मी शिमला में पड़ रही है जिसके लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की बेहद जरूरत है। आजकल शिमला शहर में पेयजल की कमी को भी निपटने की कोशिश की जा रही है।वही आगामी बरसात के महीना के लिए भी विभिन्न तैयारी की जा रही है जिसमें शहर के छोटे बड़े नालों और ड्रेनेज सिस्टम का चैनेलाइजेशन और साफ सफाई की गई है ।