नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने कई मंत्रालयों और विभागों में कई उच्चस्तरीय नियुक्तियों को मंजूरी दी है। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। कोयला मंत्रालय में अपर सचिव नागराजू मद्दीराला अब वित्तीय सेवा विभाग के सचिव होंगे। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज गोविल व्यय विभाग के सचिव होंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीप्ति गौड़ मुखर्जी को कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के सचिव की ज़िम्मेदारी दी गई है।उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह रक्षा विभाग में विशेष कार्याधिकारी बनाए गए हैं। वे इस वर्ष 31 अक्टूबर को अरमाने गिरिधर का कार्यकाल पूरा होने के बाद रक्षा विभाग के सचिव का पदभार संभालेंगे। समिति ने रक्षा विभाग के सचिव के रूप में राजेश कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति की आयु के बाद 31 अक्टूबर, 2026 तक की अवधि के लिए सेवा विस्तार को भी मंजूरी दे दी है।
वाणिज्य मंत्रालय में अपर सचिव अमरदीप सिंह भाटिया को उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है। वे 30 सितंबर को अपूर्व चंद्रा की सेवानिवृत्ति के बाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव का पदभार संभालेंगी।अल्पसंख्यक कार्य सचिव कटिकिथला श्रीनिवास अब आवासन और शहरी कार्य सचिव होंगे। पंचायती राज मंत्रालय में विशेष सचिव चंद्रशेखर कुमार उनका स्थान लेंगे। वंदना गुरनानी को मंत्रिमंडल सचिवालय में समन्वय मामले की सचिव नियुक्त किया गया है।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अपर सचिव दीप्ति उमाशंकर को राष्ट्रपति का विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है। वे इस महीने की 31 तारीख को राजेश वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर पदभार संभालेंगी। समिति ने अन्य मंत्रालयों में भी सचिव स्तर पर नियुक्तियों को मंजूरी दी है।