नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (सीएजी) ने आज नई दिल्ली में पहला राज्य वित्त सचिव सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन का उद्देश्य हितधारकों तक सीएजी की पहुंच बनाना तथा पारदर्शी और जवाबदेह वित्तीय रिपोर्टिंग सुनिश्चित करना है। नियंत्रक और महालेखापरीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मु ने सभी राज्यों और केंद्र सरकार के लिए वस्तुगत शीर्षों के अलग-अलग स्तर पर व्यय के सामंजस्य की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सीएजी सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन ढांचे को सुदृढ़ और टिकाऊ बनाने के लिए हितधारकों, विशेषकर केंद्र तथा राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करता रहेगा।