दिसम्बर 19, 2025 1:32 अपराह्न

printer

निफ्ट ने विभिन्न श्रेणियों के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुल्क में कमी की

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) ने विभिन्न श्रेणियों के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुल्क में कमी की है। वस्त्र मंत्रालय ने बताया कि 2026-27 बैच के लिए, सामान्‍य, अन्‍य पिछड़ा वर्ग – निम्‍न आय वर्ग और सामान्‍य- आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क तीन हजार से घटाकर दो हजार रुपये कर दिया गया है।
 
 
इसी प्रकार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पंद्रह सौ रुपये से घटाकर पांच सौ रुपये कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ये 6 जनवरी 2026 तक चलेगी। परीक्षा अगले साल 8 फरवरी को देश के 100 से अधिक शहरों में आयोजित की जाएगी।
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला