राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान-निफ्ट ने आज कपड़ा आयुक्त रूप राशि और निफ्ट निदेशक डॉ. शर्मिला राव की उपस्थिति में भारत का पहला एआई और ईआई संचालित फैशन पूर्वानुमान मंच ‘विज़नेक्स्ट’ का उद्घाटन किया। मंत्रालय के अंतर्गत ‘विज़नेक्स्ट प्रयोगशाला’ भारत के फैशन और खुदरा बाजार के लिए अनुसंधान और ट्रेंड का पुर्वानुमान लगायेंगे। कृत्रिम बुद्धिमत्ता-एआई और भावनात्मक बुद्धिमत्ता -ईआई को मिलाकर विज़नेक्स्ट ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर विशेष रूप से तैयार एक स्वदेशी पूर्वानुमान प्रणाली विकसित की है।
Site Admin | जनवरी 8, 2025 8:11 अपराह्न
निफ्ट ने भारत का पहला एआई और ईआई संचालित फैशन पूर्वानुमान मंच ‘विज़नेक्स्ट’ का किया उद्घाटन