निपाह वायरस से संक्रमित होने के संदेह में दो और व्यक्तियों को कोलकाता के बेलीघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार ये मरीज़ उन दो नर्सों के संपर्क में आने के बाद भर्ती हुए हैं, जिनकी पहले ही वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की व्यापक रूप से जांच शुरू कर दी है। विभाग के सूत्रों के अुनसार लगभग पचास लोगों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान को भेजे गए हैं।
Site Admin | जनवरी 14, 2026 2:19 अपराह्न
निपाह वायरस से संक्रमित संदेह में दो और व्यक्तियों को कोलकाता अस्पताल में भर्ती कराया गया