नवम्बर 11, 2025 2:05 अपराह्न

printer

निठारी हत्याकांड से जुड़े लंबित मामले में सुरेंद्र कोली की दोषसिद्धि को सर्वोच्च न्यायालय ने किया खारिज

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने निठारी हत्याकांड से जुड़े आखिरी लंबित मामले में सुरेंद्र कोली की दोषसिद्धि को आज खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कोली की सुधारात्मक याचिका स्वीकार करते हुए कहा कि उसे पहले ही ऐसे बारह अन्य मामलों में बरी किया जा चुका है। न्यायालय ने अपने 2011 के फैसले को वापस ले लिया जिसमें उसकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा गया था और किसी अन्य मामले में वांछित न होने पर उसे तुरंत रिहा करने का आदेश दिया गया था।

 

इसके साथ ही कोली के खिलाफ सभी आपराधिक मामले समाप्‍त हो गए हैं। इससे पहले सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने निठारी के बाकी मामलों में भी सह-अभियुक्त मोनिंदर सिंह पंढेर के साथ कोली को बरी करने के फैसले को बरकरार रखा था। निठारी हत्याकांड 29 दिसंबर, 2006 को नोएडा के निठारी में व्यवसायी मोनिंदर सिंह पंढेर के घर के पीछे एक नाले से आठ बच्चों के कंकाल मिलने के साथ सामने आया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला