मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 7:55 अपराह्न

printer

निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया शुरू

निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-आरटीई के तहत चालू शैक्षणिक वर्ष में छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में संचालित साढ़े छह हजार से अधिक निजी विद्यालयों की प्रारंभिक कक्षा में कुल आरक्षित बावन हजार से अधिक सीटों में प्रवेश के लिए एक लाख बाईस हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, जशपुर और जगदलपुर जिलों में सोलह हजार छत्तीस विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
चयनित विद्यार्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इसके बाद इन विद्यार्थियों को एक जून से तीस जून के मध्य चयनित विद्यालयों में प्रवेश लेना होगा। बाकी बची सीटों पर आवेदक एक से आठ जुलाई के बीच आवेदन कर सकेंगे। द्वितीय चरण की लॉटरी प्रक्रिया सत्रह से बीस जुलाई के बीच की जाएगी।
इस बीच, निजी स्कूलों के लिए स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर आरटीई वाले बच्चों की ड्राप आउट रिपोर्ट तलब की है।