मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 10, 2025 1:58 अपराह्न

printer

निजी कंपनियों के साथ मिलकर मेक इन इंडिया के अंतर्गत 2026 से रेलगाड़ी के पहियों का निर्माण करेगी सरकार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार निजी कंपनियों के साथ मिलकर मेक इन इंडिया योजना के अंतर्गत वर्ष 2026 से रेलगाड़ियों के पहियों का निर्माण करेगी।

 

आज तमिलनाडु के तिरूवल्‍लूर में रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड और टीटागढ़ रेल सिस्टम कंपनी में पहिया निर्माण इकाई के दौरे के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा कि रेलवे को भविष्य में 80 हजार से अधिक उच्च शक्ति वाले रेल पहियों की आवश्यकता है।

 

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्‍य भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि भारत में निर्मित पहियों का उपयोग न केवल देश में निर्मित रेलगाडियों और मेट्रो ट्रेनों के लिए किया जाएगा, बल्कि इनका निर्यात अन्य देशों को भी किया जाएगा।