निगुलसरी एनएच 5 एक बार पुनः भावानगर की तरफ से धसने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। हालांकि दिन तक मार्ग बहाल थी सभी गाड़ियों की आवाजाही हुई लेकिन धीरे धीरे सड़क के बैठने से सड़क का एक तरफ धंस गया जिस कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गया है। सड़क का करीब सत्तर मीटर सड़क पूरी तरह से धंस गया है जिस से जिला किन्नौर का सम्पर्क कट गया है। उधर यात्री खड़ी चढ़ाई दो किलोमीटर पैदल चल कर वाया तरंडा सड़क से यात्रा अवरुद्ध मार्ग के दूसरी तरफ निकल रहे है। कनिष्क अभियंता सतीश जोशी ने कहा कि निगुलसरी मार्ग भावानगर की तरफ से पूरी तरह धंस गई है जिसे समतल व मरम्मत करने में समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि आज मार्ग बहाल होने की संभावना कम है। बुधवार तक मार्ग बहाल होगी।
Site Admin | सितम्बर 18, 2024 5:14 अपराह्न
निगुलसरी एनएच 5 एक बार पुनः भावानगर की तरफ से धसने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया
