मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 7:35 अपराह्न

printer

निकाय चुनाव में पहली बार दस हजार तीन सौ अट्ठाईस नए मतदाता वोटिंग करेंगे

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों में दस हजार तीन सौ अट्ठाईस नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नए मतदाताओं में चार हजार आठ सौ छियानवे महिलाएं और पांच हजार चार सौ बत्तीस पुरुष मतदाता शामिल हैं।

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में नए मतदाता अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में नए मतदाताओं की भागीदारी से न केवल राजनीतिक जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि निकाय स्तर पर प्रशासन को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।

 

उन्होंने बताया कि आयोग ने नए पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 24 हजार 948 नए मतदाताओं को सूची में शामिल किया गया, जिनमें 11 हजार 655 महिलाएं और 13 हजार 293 पुरुष शामिल हैं।

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने नए मतदाताओं से चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला