जनवरी 12, 2025 4:33 अपराह्न

printer

निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार तेज

निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार तेज हो गया है। भाजपा के स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते शनिवार को चमोली के कर्णप्रयाग में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर नगर निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। इससे पूर्व धामी ने कर्णप्रयाग में पदयात्रा कर आमजन से भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में मतदान की अपील की। उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने देहरादून के विभिन्न वार्डों में कांग्रेस के सभासदों और मेयर के प्रत्याशी के लिए प्रचार किया। उत्तराखंड क्रांति दल समेत निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं।