प्रदेश के विभिन्न जिलों में नगर निकाय चुनाव के लिए आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान को पारदर्शी और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग में चुनाव से जुड़े कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र सिंह बिष्ट और मनोज सिंह बिष्ट ने मॉक पोल और मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के साथ ही बैलेट बॉक्स के बारे में भी विस्तार से जाककारी दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस खाती ने चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निकाय चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने का आह्वान किया।
Site Admin | जनवरी 6, 2025 6:28 अपराह्न
निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों/कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
