उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिये व्यापक प्रबंध किए हैं। चुनाव आयोग ने सभी जिलों में मतदान केंद्रों की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा प्रबंधन तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं।
इस बीच, प्रत्याशियों का प्रचार अभियान जोरों पर है। सभी प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। रैलियों और पदयात्राओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी प्रचार तेज हो गया है। डिजिटल माध्यमों का व्यापक इस्तेमाल करते हुए प्रत्याशी युवा मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता जनता को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर की बाजपुर नगरपालिका क्षेत्र में रोड शो और जनसभा आयोजित कर भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में किया हर वोट क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
उधर, हरिद्वार में कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर प्रचार तेज कर दिया है। मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने विभिन्न वार्डों में जनसभाएं और जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।
उन्होंने भाजपा पर नता की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और कांग्रेस के संकल्प पत्र को आम जनता की जरूरतों का प्रतिनिधि बताते हुए जनता से पार्टी को समर्थन देने का अनुरोध किया। गौरतलब है कि 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिये मतदान होगा, जबकि 25 जनवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किये जांएगे।