प्रदेश में निकाय चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। मतगणना के लिए राज्य में 54 केंद्र बनाए गए हैं, जहां छह हजार 366 कर्मचारी मतगणना प्रक्रिया को पूरा करेंगे। मतगणना केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। समाचार दिए जाने तक देहरादून नगर निगम में मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 4 हजार से अधिक वोटो से आगे चल रहे थे। मतगणना के बाद निकाय चुनाव में प्रदेश के एक हजार तीन सौ बयासी पदों के लिए कुल पांच हजार चार सौ पांच प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।