महाराष्ट्र के नासिक जिले में चंदवाड़ के पास एक बस के एक ट्रक से टकरा जाने से चार लोगों की मृत्यु हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना मुंबई-आगरा राजमार्ग पर महाराष्ट्र राज्य परिवहन बस के एक ट्रक से टकराने से हुई। बस चंदवाड़ से नासिक जा रही थी। बस में 45 यात्री सवार थे। घायल लोगों को चंदवाड़ ग्रामीण अस्पताल और आसपास के दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मामले की जांच जारी है।