महाराष्ट्र के नासिक जिले के प्याज व्यापारियों ने आज से सभी 17 कृषि उत्पाद विपणन समितियों में प्याज की नीलामी बंद कर दी है। वे निर्यात शुल्क वृद्धि को वापस लेने, पूरे देश में एक समान कमीशन देने और नेफेड तथा एनसीसीएफ को कृषि उत्पाद बाजार समितियों यानी एपीएमसी में प्याज की खरीद करने की मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार ने इस मसले को सुलझाने के लिए इन व्यापारियों की बैठक बुलाई है।
News On AIR | सितम्बर 20, 2023 2:03 अपराह्न | महाराष्ट्र - प्याज हडताल
नासिक के प्याज व्यापारियों ने आज से सभी 17 कृषि उत्पाद विपणन समितियों में प्याज की नीलामी बंद की
