मार्च 12, 2025 11:59 पूर्वाह्न

printer

नासा ने महत्वपूर्ण मिशन के लिए एक स्पेस टेलीस्कोप SPHEREx लांच किया

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन-नासा ने महत्वपूर्ण मिशन के लिए एक स्पेस टेलीस्कोप SPHEREx लांच किया। यह टेलीस्कोप कल कैलिफॉर्निया से रॉकेट के माध्यम से रवाना किया गया जो अद्वतीय जानकारी के साथ आकाश का मानचित्र बनाने का कार्य करेगा। SPHEREx, पृथ्वी से 400 मील ऊपर की कक्षा में स्थापित होगा जो चक्कर लगाते हुए करोड़ों आकाशगंगाओं का अध्ययन करने के लिए इन्‍फ्रारेड तकनीक से आकाश में जानकारी जुटाएगा। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस मिशन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आएंगी जिसमें अरबों वर्षों में आकाशगंगाएँ कैसे बनीं और विकसित हुईं तथा बिग बैंग के बाद ब्रह्मांड के तेजी से विस्तार के बारे में जानकारी शामिल है।

 

नासा के हबल और वेब टेलीस्कोप के विपरीत जो आकाशगंगाओं की विस्तृत तस्वीरें लेते हैं,  SPHEREx सभी आकाशगंगाओं से कुल ब्रह्मांडीय किरणों का मानचित्रण करेगा। SPHEREx की विस्तृत दृश्य तकनीक इसे हर छह महीने में एक पूर्ण आकाश मानचित्र बनाने की अनुमति देती है, जिसमें दो वर्षों में चार पूर्ण सर्वेक्षणों की योजना बनाई गई है। यह टेलीस्कोप हमारी आकाशगंगा के बर्फीले बादलों में पानी और जीवन के अन्य निर्माण खंडों की भी खोज करेगा, जहां नए सौर मंडल बन रहे हैं।

 

रॉकेट से सूर्य का अध्ययन करने के लिए चार सूटकेस के आकार के उपग्रह भी लांच किए गए।