नासा ने घोषणा की है कि जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने एक नए यूरेनस के 29वें उपग्रह की खोज की है। इसका नाम एस/2025 यू1 दिया गया है।
नासा के अनुसार दक्षिण-पश्चिम अनुसंधान संस्थान-एसडब्लूआरआई के नेतृत्व में एक टीम ने 2 फरवरी 2025 को इस चन्द्रमा की पहचान की। इससे ग्रह के ज्ञात उपग्रह परिवार की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।
चन्द्रमा का व्यास अनुमानित सिर्फ 10 किलोमीटर है। यह ग्रह से लगभग 56 हजार किलोमीटर की दूरी पर परिक्रमा करता है।
एसडब्लूआरआई के सौरमंडल विज्ञान और अन्वेषण प्रभाग की प्रमुख वैज्ञानिक मरियम एल मुतामिद ने कहा कि यह एक छोटा चंद्रमा है, लेकिन यह एक महत्वपूर्ण खोज है।