मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 9, 2025 1:21 अपराह्न

printer

नासा के क्रू-10 अंतरिक्ष यात्री आईएसएस से रवाना, पृथ्वी की 18 घंटे की यात्रा शुरू

नासा के क्रू-10 मिशन के चार अंतरिक्ष यात्री कल स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हुए और पृथ्वी पर लौटने के लिए 18 घंटे की यात्रा शुरू की। अमरीकी अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव के आज दिन में 3 बजकर 33 मिनट पर कैलिफ़ोर्निया के पास प्रशांत महासागर में उतरने की उम्मीद है।

 

 

146 दिनों में, इस अंतरिक्ष यान ने पौधों की वृद्धि और कोशिका व्यवहार पर सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण के प्रभावों पर 200 से अधिक महत्वपूर्ण प्रयोग पूरे किये गये। क्रू-10 को क्रू-9 की जगह मार्च में भेजा गया था।