नॉर्वे शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन तेरह वर्षों तक स्टावांगर में होने के बाद पहली बार ओस्लो में किया जाएगा। यह इस टूर्नामेंट का 14वां और नॉर्वे महिला शतरंज का तीसरा संस्करण होगा, जो 25 मई से शुरू होकर 5 जून तक चलेगा।
विश्व नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और फैबियानो कारुआना, हिकारू नाकामुरा तथा अलीरेज़ा फ़िरोज़जा सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।
महिला खिलाड़ियों में जू वेनजुन, अन्ना मुज़िचुक और हम्पी कोनेरू शामिल हैं।