प्रदेश सरकार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ’महिला सारथी’ योजना की शुरुआत करने जा रही है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना में ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा या परित्यक्ता हों। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग, महिलाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण दे रहा है और उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। श्रीमती आर्या ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में यह योजना 10 ई-स्कूटी और 2-2 ई-ऑटो रिक्शा व ई-टैक्सी कार के साथ शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले छह माह पायलेट प्रोजेक्ट का परिणाम देखने के बाद इसका विस्तार प्रदेश के अन्य शहरों में किया जाएगा। इन वाहनों के संचालन के लिए प्रोफेशनल मोबाइल एप बनाया गया है, जो करीब वैसा ही है जैसा ऑनलाइन वाहन बुक करने वाली कमर्शियल कंपनियों के एप में होता है। श्रीमती आर्या ने बताया कि वाहनों में महिला चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर कई फीचर शामिल किए गये हैं। इन वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग नियमित रूप से होगी, ताकि महिला चालक या सवारी में से किसी को भी सुरक्षा संबंधी समस्या होने पर तुरंत मदद मिल सके। इस योजना में पुलिस और परिवहन विभाग भी शामिल हैं।
Site Admin | मार्च 7, 2025 11:27 पूर्वाह्न
नारी सशक्तिकरण के लिए शुरू होगी महिला सारथी योजना