छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 1 महिला माओवादी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। यह माओवादी बीते चार वर्षों के दौरान परतापुर एरिया मेढ़की एलओएस पार्टी सदस्य के रूप में सक्रिय थी। इस महिला माओवादी पर सोनपुर, छोटेबेठिया और कोयलीबेड़ा क्षेत्र में हुई विभिन्न माओवादी गतिविधियां में शामिल रहने का आरोप है।
आत्मसमर्पण करने वाली महिला माओवादी को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।