छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों की टीम ने माओवादियों द्वारा डम्प किए गए विस्फोटक पदार्थ के अलावा अन्य माओवादी सामग्रियां बरामद की हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज जब सुरक्षा बलों की टीम सोनपुर थाना क्षेत्र के हिरगेनार-गुमचुर के बीच पहाड़ी पर तलाशी अभियान चला रही थी, तभी वहां माओवादियों द्वारा छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री का पता चला। इनमें एक नग बीजीएल सेल, पंद्रह नग तीर बम, एक नग देशी ग्रेनेड, तीन बंडल बिजली वायर, कूकर, टिफिन, सोल प्लेट, माओवादी वर्दी, पिट्ठू, पटाशी सहित अन्य माओवादी सामग्री शामिल हैं।
Site Admin | जनवरी 12, 2025 9:09 अपराह्न
नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों की टीम ने माओवादियों द्वारा डम्प किए गए विस्फोटक पदार्थों को किया बरामद
