छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी महिला माओवादी मारी गई हैं, जिनका शव बरामद कर लिया गया है। मारे गये माओवादियों की पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी तथा पीएलजीए कम्पनी के सदस्य के रूप में की गई है। घटनास्थल से थ्री नॉट थ्री रायफल और तीन सौ पंद्रह बोर की बंदूक सहित भारी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद की गई है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. और नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर ग्राम हचेकोटी, छिंदपुर, बिनागुण्डा, आदनार, काकनार और आसपास के जंगल पहाड़ियों में तीस से अधिक माओवादियो की उपस्थिति की सूचना मिलने पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन महिला माओवादियों को मार गिराया।