मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2024 7:38 अपराह्न

printer

नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग स्थानों से बड़ी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद किया है

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग स्थानों से बड़ी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद किया है। बीते सोलह अगस्त को डीआरजी और एड़का थाना पुलिस ने नारायणपुर-कांकेर के सरहदी क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान उपरकामता-सापेनपारा गांव के जंगल में माओवादी सामग्री, वर्दी सहित अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया।

 

वहीं, सत्रह अगस्त को भी सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने ग्राम मानकोट जंगलपारा के जंगल से वॉकी-टॉकी, विस्फोटक, वर्दी-टोपी सहित भारी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद की।