अगस्त 3, 2024 7:57 अपराह्न

printer

नारायणपुर जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटनास्थल से पुलिस ने पाईप और कुकर बम बरामद किया है, जिसे बम निरोधक दस्ते की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र से डीआरजी, जिला पुलिस बल, बीएसएफ और बीडीएस की संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी।

 

इस दौरान कच्चापाल पहाड़ के ऊपर पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गए। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला