मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 3, 2024 8:48 अपराह्न

printer

नारायणपुर जिले के हाट बाजारों में कल से संपूर्णता अभियान चलाया जाएगा

नीति आयोग की ओर से सामाजिक और आर्थिक संकेतकों में सुधार के लिए देशभर के एक सौ बारह आकांक्षी जिलों और पांच सौ आकांक्षी ब्लाकों में कल चार जुलाई से तीस सितंबर तक संपूर्णता अभियान चलाया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ के भी दस आकांक्षी जिलों के साथ ही संबंधित ब्लॉक शामिल हैं।

इसी कड़ी में नारायणपुर जिले के हाट बाजारों में कल से संपूर्णता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत शिविर लगाकर ओरछा और नारायणपुर क्षेत्र के लोगां को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर बिपिन मांझी ने जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों के हाटबाजारों में शिविर लगाकर लोगों को कृषि, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, शिक्षा, एन.आर.एल.एम. विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।

जिले में संपूर्णता अभियान शिविर का आयोजन छह जुलाई को कोहकामेटा में, आठ जुलाई को आकाबेड़ा में और दस जुलाई को ग्राम पंचायत ओरछा में किया जाएगा।