छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के परिवहन संघ के सचिव और कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना कल रात की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार विक्रम बैस बखरूपारा स्थित अपने घर के बाहर टहलने के लिए निकले थे। इसी बीच, कुछ हमलावर बाइक से वहां पहुंचे और उन्होंने लगातार उन पर तीन गोलियां दागीं, जिससे मौके पर ही विक्रम बैस की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है।
Site Admin | मई 14, 2024 9:02 अपराह्न
नारायणपुर जिले के परिवहन संघ के सचिव और कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या
