मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2024 7:37 अपराह्न

printer

नारायणपुर जिले के कोहकामेटा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मुठभेड़ में मारे गए 5 माओवादियों की हुई पहचान

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कोहकामेटा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मुठभेड़ में मारे गए 5 माओवादियों की पहचान कर ली गई है। कांकेर के उप पुलिस महानिरीक्षक के.एल. धु्रव और नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि इन सभी माओवादियों की पहचान पीएलजीए कम्पनी नम्बर-एक के सीसी प्रोटेक्शन टीम मेम्बर के रूप में हुई है। इन सभी माओवादियों पर आठ-आठ लाख रूपये का इनाम घोषित था। गौरतलब है कि यह मुठभेड़ हिकुलनार-घमंडी के जंगलों में करीब बहत्तर घंटों तक चली थी। इस अभियान में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाडा, और जगदलपुर जिले के जवान संयुक्त रूप से शामिल थे।